प्रदेश में हर साल 40 लाख विद्यार्थियों को मिलेंगे टैबलेट और स्मार्टफोन
प्रदेश में हर साल 40 लाख विद्यार्थियों को मिलेंगे टैबलेट और स्मार्टफोन|CM Tab late And smart phone yojna
लखनऊ। प्रदेश में स्नातक, स्नातकोत्तर, तकनीकी, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरा मेडिकल और नर्सिंग सहित अन्य पाठ्यक्रमों के 40 से 50 लाख विद्यार्थियों को हर साल स्मार्टफोन और टैबलेट बांटे जाएंगे। आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग ने वित्त वर्ष 2022-23 में टैबलेट व स्मार्टफोन वितरित करने का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है। सूत्रों के मुताबिक दो करोड़ टैबलेट या
आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग ने सरकार को भेजा प्रस्ताव, संकल्प पत्र के अनुसार दो करोड़ को होना है वितरित
5000 करोड़ रुपये हर साल होंगे खर्च
स्मार्टफोन एक ही वर्ष में वितरित करने से अत्यधिक आर्थिक भार आएगा। वहीं, पहले के अनुभव को देखते हुए इतनी बड़ी संख्या में स्मार्टफोन व टैबलेट एक वर्ष में उपलब्ध
कराना मुश्किल होगा। इसे देखते हुए विभाग ने हर वर्ष 40 से 50 लाख टैबलेट, स्मार्टफोन वितरण का प्रस्ताव रखा है। इस पर हर वर्ष सरकार को 5 हजार करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार ने बताया कि योजना पांच वर्ष चलेगी। इससे दो करोड़ का लक्ष्य हासिल किया जा सकेगा। 2022-23 के लिए बजट स्वीकृति और प्रशासनिक अनुमति का प्रस्ताव भेज दिया है। >> सौ दिन में नौ लाख विद्यार्थियों को देंगे टैबलेट और स्मार्टफोन पेज 11
Post a Comment